PPF Investment कर एक बहुत ही सुरक्षित और मुनाफे वाला निवेश माना जाता है. दरअसल, इसकी सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है, यही वजह है कि इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. आपको शायद जान कर यकीन नहीं होगा कि आप पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में पैसा जमा किए बिना भी इसका फायदा उठा सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट में यह विकल्प होता है कि आप बिना निवेश किए भी ब्याज का फायदा ले सकते हैं. आइये बताते हैं कैसे?
#ppf #ppfinterestrate #ppfaccount #personalfinance
~PR.147~ED.148~